Ved Shastra Astro
Kundli Dosha

Astrology Consulting

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली से भूत, भविष्य और वर्त्तमान देखा जाता है।

जन्मकुंडली के ग्रहो के अनुसार जातक अपने जीवन में कैसी शिक्षा प्राप्त करेगा उनकी आरोग्य सुखकारी कैसी रहेगी अपने पुरे जीवन के कार्य काल में उन्हें बिज़नेस या जॉब या कंसल्टेंसी सर्विस से लाभ प्राप्त होगा |

उनका विवाह जीवन कैसा रहेगा पैतृक सम्पति प्राप्त होगी या नहीं होगी अपने जीवन में चढ़ाव और उतार दशा और दिशा कैसी रहेगी |

अपना भाग्योदय अपने जीवन की स्थिर प्रगति आर्थीक सुखकारी प्रॉपर्टी एवं वाहन सुख अपने जीवन में आने वाले जन्म कुंडली के ग्रह योग द्वारा अच्छा या बुरा समय यह सब हमें ज्योतिष शास्त्र अनुसार एस्ट्रोलॉजी कन्सल्टिंग से ज्ञात होता है ।

ज्योतिष एक आईने के सामान है आप जैसे होते हो वैसे ही आईने में आप दिखाई देते है, वैसे ही ज्योतिष शास्त्र में उच्च-निच्च, वक्री-मार्गी स्वगृही ग्रहो या तो उनकी दृष्टि और नक्षत्र और योग द्वारा आप अपना पूरा जीवन अच्छा बना सकते हो ।

जातक अपने पुरे जीवन में ज्योतिष को माने या न माने लेकिन बुरे वक्त में ज्योत्षिय सलाह से आप अपना वर्त्तमान और भविष्य अच्छा बना सकते हो |

ज्योतिष के अंदर वैदिक ज्योतिष हस्तरेखा न्यूमरोलॉजी लाल किताब के द्वारा भी आप अपना बहुत और भविष्य देखा सकते है ।